जानिए कौन है दीपक कलाल, जिससे शादी करने जा रही हैं राखी सावंत

अब राखी सावंत भी शादी करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी राखी ने सोशल मीडिया पर कार्ड शेयर कर दी। शादी की डेट 31 दिसंबर है वहीं वेन्यू लॉस एंजेलेस तय किया गया है।
राखी सावंत जिससे शादी करने जा रही हैं वो खुद भी फिल्म इंडस्ट्री के एक सिलेब्रिटी हैं। इनका नाम दीपक कलाल है। कार्ड को देखकर सोशल मीडिया यूजर को लग रहा था कि ये फेक है। यूजर का कहना था कि राखी सावंत ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। अब अपनी शादी पर राखी सावंत का बयान आ गया है । उन्होंने शादी करने की बात कबूली है।
राखी कहती हैं, 'इंडस्ट्री में सभी लोग शादी कर रहे हैं। मुझे लगा कि अब मुझे भी कर लेनी चाहिए । दीपक ने मुझे शो इंडियाज गॉट टैलेंट में प्रपोज किया था और फिर मैंने हां बोल दिया। हमने शादी की डेट फाइनल की और अब तैयारियां शुरू कर दी हैं। मैं अपने फैंस को अपडेट करती रहूंगी । अब बस हमें फैंस और दोस्तों का प्यार-दुआएं चाहिए।'
राखी सावंत जिससे शादी करने जा रही हैं वो खुद भी फिल्म इंडस्ट्री के एक सिलेब्रिटी हैं। इनका नाम दीपक कलाल है। कार्ड को देखकर सोशल मीडिया यूजर को लग रहा था कि ये फेक है। यूजर का कहना था कि राखी सावंत ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं। अब अपनी शादी पर राखी सावंत का बयान आ गया है । उन्होंने शादी करने की बात कबूली है।
राखी कहती हैं, 'इंडस्ट्री में सभी लोग शादी कर रहे हैं। मुझे लगा कि अब मुझे भी कर लेनी चाहिए । दीपक ने मुझे शो इंडियाज गॉट टैलेंट में प्रपोज किया था और फिर मैंने हां बोल दिया। हमने शादी की डेट फाइनल की और अब तैयारियां शुरू कर दी हैं। मैं अपने फैंस को अपडेट करती रहूंगी । अब बस हमें फैंस और दोस्तों का प्यार-दुआएं चाहिए।'
इन दिनों दीपक कलाल टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 8' में दिख रहे हैं । दीपक के बोलने का अलग अंदाज और उनके जोक की वजह से वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं । कलाल पुणे के रहने वाले हैं । 45 साल के दीपक इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं । पॉपुलर होने से पहले दीपक पुणे के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करते थे । वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और उन्होंने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है । दीपक ने क्लास 10 तक ही पढ़ाई की है । आर्थिक परेशानियों की वजह से उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था।