ऐसे हालत बनाओं की सपा बिना दिल्ली में न बने कोई सरकार : मुलायम

जन्मदिवस समारोह में लाल टोपीधारी कार्यकर्ताओं की भीड़ देख कर मुलायम खुश हुए और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें खुशी है कि आज पार्टी का नेतृत्व नौजवान के हाथ में है। उन्होंने कहा कि सपा नौजवानों की पार्टी है। हम यही चाहते थे कि पार्टी हमेशा नौजवान रहे, कभी बूढ़ी ना दिखे।
हमें बहुत अच्छा लग रहा है और प्रसन्नता हो रही है कि यहां कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में नौजवान आए हैं और सब लाल टोपी लगाए हुए हैं। मुलायम ने कहा कि सपा की नीतियां गरीबों किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलने की है। पार्टी महिलाओं को विशेष अवसर की पक्षधर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की जनसंख्या 47 फीसदी है। महिलाएं साथ रहेंगी तो सरकार भी बनेगी और पार्टी भी मजबूत रहेगी।
मुलायम ने कहा कि पार्टी में कुछ ऐसे लोग हैं जो कि सपा में तोडफ़ोड़ कर इसे अलग-थलग कर देना चाहते हैं। लेकिन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं। अपने आचरण और व्यवहार से जनता का दिल जीतें। इससे पार्टी मजबूत होगी। सपा सरंक्षक ने कहा कि जब हमने पार्टी बनाई थी तो लोगों ने कहा कि मुलायम सिंह एक जिले के नेता, लेकिन पार्टी बनाने के चार पांच महीने के भीतर ही बड़ी संख्या में लोग आने लगे और 11 महीने में ही हमने उत्तर प्रदेश में सरकार बना ली थी। हमने उत्तर प्रदेश में 4 बार सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि नौजवानों का जोश और उत्साह देखकर हमें भरोसा है कि यूपी में तो आपकी (समाजवादी पार्टी) सरकार आएगी, लेकिन इस पर विचार करो कि दिल्ली की सत्ता पर कैसे कब्जा होगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार ही सब कुछ है, ऐसे हालात पैदा कीजिए कि बगैर आपके दिल्ली में कोई सरकार ना बन पाए। मुलायम ने कहा कि दिल्ली यूपी वालों की बड़ी जिम्मेदारी है। यूपी ने हमेशा देश का नेतृत्व किया है। यूपी एकत्रित होकर समर्थन करता है, तभी दिल्ली में सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि न्याय पर चलते हुए साहस के साथ राजनीति करना। मैं रक्षामंत्री था तो मैंने चीन और पाकिस्तान को खदेड़ दिया था। जब भी किसी ने हमला किया तो, हमने खदेड़ कर दिया तो वह डर गए थे।
वहीं अखिलेश यादव ने अपने बच्चों के साथ पिता मुलायम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। अखिलेश ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर सांझा की और उन्हें (मुलायम) सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाने वाला बताया। अखिलेश ने लिखा कि नेता जी के जन्म दिवस पर हार्दिक बधाई! उन्होंने ही हम सबको गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया व लोहिया जी के इस सिद्धांत को समझाया कि बुराई को ख़त्म करने के लिए बुराई को पहचानना होता है और ये भी कि भरोसा ही इंसानी रिश्तों की सबसे बड़ी पूँजी है।
जन्मदिवस समारोह में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, आरके चौधरी, अहमद हसन, अरविंद सिंह गोप, योगेश प्रताप सिंह, बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह समेत कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।