मलाइका ने नाम के आगे से हटा लिया ‘खान’, अर्जुन कपूर से करेंगी शादी?

साल 2016 में अरबाज-मालाइका ने अपनी 19 साल की शादी तोड़ दी और साल 2017 में दोनों ने एक दूसरे से डिवॉर्स ले लिया था। इस बीच खबरें आईं कि अरबाज और मलाइका किसी और को डेट कर रहे हैं।
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज ने बताया था कि जब से उनका डिवॉर्स हुआ है वह कई महिलाओं को डेट कर चुके हैं। अरबाज ने यह भी माना कि वह इस वक्त जियॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

इधर, मलाइका ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चुप्पी साधी हुई है। मलाइका को लेकर इन दिनों खबरें जोरों पर हैं कि एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
ऐसे में पिछले दिनों एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें उनके गले में दो अक्षर वाला पेंडेंट नजर आया था। यह अक्षर थे ‘AM’। कयास लगाए जाने लगे कि ए से अर्जुन और एम से मलाइका है।
ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ लोग बोलते नजर आए कि ए से अरबाज भी तो हो सकता है। अभी तक मलाइका के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके नाम के साथ ‘खान’ सरनेम लगा दिखाई दे रहा था।
वहीं अब मलाइका के सोशल मीडिया अकाउंट पर से उनके नाम के साथ ‘खान’ रिमूव हो रखा है। ऐसे में अर्जुन कपूर के साथ शादी की अफवाहों के बीच मलाइका के नाम के आगे से हटा लिए गए ‘खान’ सरनेम को लेकर काफी चर्चा हो रही है।