KBC में पहुंची अरीबा, 72 लाख लोगों में हुआ मुकाबला

बेहद प्रतिभावान मानी जाने वाली अरीबा नसीम के दो भाई और तीन बहनें हैं। बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा अरीबा नसीम बताती है कि उसकी नर्सरी से लेकर 12 तक की पढ़ाई लार्ड मदर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में हुई है। फिलहाल अरीबा राजबहादुर डिग्री कालेज लखना में बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा है।
उसका कहना है कि कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने के लिए उसने 72 लाख लोगों के बीच में एक कड़ा कंपटीशन दिया है, जिसमें से 500 लोग बड़ी मुश्किल से सेलेक्ट हुए थे फिर इन्हीं 500 में से मात्र 10 चयनित हुए।
उनमें से वह भी एक चुनी गई और महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक पहुंचने में कामयाब हुई। उसका कहना है कि अगर वह 10, 12 लाख रुपए भी खर्च करती तो सब कुछ नहीं सीख पाती, लेकिन कौन बनेगा करोड़पति से सीखने को बहुत कुछ मिल है। यह सीख जीवन में आगे बढ़ने की दिशा में काम आयेगी।