दीपवीर के रिसेप्शन में जाएंगी कटरीना कैफ

खबरों की मानें तो रणवीर सिंह ने कटरीना को रिसेप्शन में आने के लिए इन्वाइट किया है। बताया जा रहा है कि कटरीना इस पार्टी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के को-स्टार सलमान खान और डायरेक्टर अली अब्बास जफर से इस बारे में चर्चा भी की है। सूत्रों के मुताबिक कटरीना दीपवीर की रिसेप्शन पार्टी में सलमान और अली अब्बास जफर के साथ ही पहुंचेंगी।
गौरतलब है कि इन दोनों ऐक्ट्रेसेस ने रणबीर कपूर को डेट किया है और इसी कारण से कटरीना और दीपिका के बीच की बॉन्डिंग कुछ खास नहीं मानी जाती। मालूम हो कि एक बार जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वह अपनी शादी में कटरीना को इन्वाइट करेंगी? तो इसके जवाब में दीपिका ने साफ कर दिया था कि वह कटरीना को अपनी शादी में नहीं बुलाने वालीं।
दीपिका और रणवीर अपने गेस्ट्स को इन्वाइट करने के लिए पर्सनली टेक्स्ट मेसेज कर रहे हैं, लेकिन जहां तक बात कटरीना को इन्वाइट करने की है, तो उन्हें सिर्फ रणवीर की तरफ से ही मेसेज मिला है। बता दें कि जब दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था तब कटरीना ने दीपिका के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई फोटो पर कमेंट में लिखा था, आप दोनों को बधाई।