अंधेरे से उजाले की तरह ले जाती पुस्तकें
पुस्तकालय भवन में प्रदर्शनी का उदघाटन प्राचार्य आरके राय ने किया। उन्होंने पुस्तकों के महत्व और जीवन में लक्ष्योन्मुख बनने में पुस्तकों की भूमिका सबंधी प्रेरणास्पद शिक्षाप्रद विचारों से रूबरू कराया। पुस्तकलय अध्यक्ष रत्ना शर्मा के सानिध्य में कक्षा-6 से 12 तक के छात्रों ने पुस्तकों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि पुस्तके मानव को अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाती हैं। किताबों में ज्ञान का जो खजाना छिपा है, उसको कोई लुटेरा लूट नहीं सकता है। कक्षा-7 की छात्रा इल्मा ने पुस्तकों की महत्ता को बताया। इस अवसर पर उपप्राचार्य अमर सिंह, रश्मी सिंह, श्रीकांत तिवारी, एपी त्रिपाठी, सुरेश चंद्र, रमा, विनीता, प्रतिमा, नरेश कुमार आदि थे।