मेरठ का नाम करें गोडसे नगर: हिंदू महासभा
इस संगठन ने नाथूराम गोडसे को महान विचारक और पत्रकार बताया। महासभा ने मेरठ का नाम गोडसे नगर, गाजियाबाद का दिग्विजय नगर और हापुड़ का नाम महंत अवैद्यनाथ रखने की मांग भी सीएम से की।
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार महासभा के दफ्तर पर सुबह गोष्ठी का आयोजन किया गया। नाथूराम गोडसे की प्रतिमा पर माल्यार्पण और हवन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा, 'हम देश को गोडसे जैसे देशभक्त के आदर्श पर चलता देखना चाहते हैं।'
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा, 'नाथूराम गोडसे महान विचारक, प्रखर राष्ट्रभक्त और पत्रकार थे। इन दोनों योद्धाओं ने अपनी मौत के वक्त एक बार भी क्षमा याचना नहीं की।'