फेसबुक पर इस लड़की ने खुद को बताया वर्जिन, लोगों ने किए ऐसे कमेंट...
नई दिल्ली। इंटरनेट लोगों को फेमस करने का काफी आसान जरिया बना गया। खासकर फेसबुक और इंस्टाग्राम, जिस पर लोग अजीबोगरीब फोटोज और कमेंट पोस्ट कर सनसनी मचाते रहते हैं। कुछ ऐसे ही अपने पोस्ट से सेंसेशन मचा दिया है नाइजीरिया की रहने वाली Ebere Orlando ने।
लागोस, नाइजीरिया की रहने वाली खूबसूरत महिला Ebere Orlando ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर ऐसा पोस्ट डाला कि वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई है।
दरअसल, उन्होंने अपने पेज पर लिखा कि वो वर्जिन हैं और अपनी वर्जिनिटी पर उन्हें गर्व है। इनके इस पोस्ट से उनके जानने वाले और दोस्तों में खलबली मच गई। इतना ही नहीं लोग उनके पोस्ट पर अजीबोगरीब कमेंट भी करने लगे हैं।
एक शख्स ने लिखा कि ऐसे पोस्ट करके आप क्या साबित करना चाहती हैं। तो कुछ लोगों ने कहा सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे पोस्ट करती हो।
एक शख्स ने मजे लेते हुए लिखा कि पिछले हफ्ते ही तो हमने साथ समय बिताया था। वहीं, एक शख्स ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि एक बच्चे की मां होकर खुद को वर्जिन बता रही हो। इतना ही नहीं एक भाई साहब ने लिखा कि मेरी दादी अभी तक वर्जिन है। Ebere Orlando के इस पोस्ट के बाद ये खबर वायरल हो गई है।