ये है दुनिया का पहला बियर स्विमिंग पूल, मौसम के अनुसार होता है फ्लेवर
ट्रिप पर घूमना फिरना हर किसी को अच्छा लगता है। अक्सर छुट्टी के लिए लोग कोई न कोई मौका तलाशते रहते हैं जिससे एक ट्रिप भी बन जाये और कुछ एन्जॉयमेंट भी हो जाए। ऐसे में हर कोई अपनी ट्रिप की प्लानिंग करता रहता है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ऑस्ट्रिया एक अच्छा ऑप्शन है क्योकि यहां पर दुनिया का पहला बीयर स्वीमिंग शुरू हुआ है।
दुनिया का पहला बीयर स्वीमिंग पूल
अगर आप भी शराब के शौक़ीन है तो यहां जरूर जा सकते हैं। शराब बनाने वाली कंपनी स्टारर्कनबर्गर ने एक पुराने महल में ऐसे सात स्वीमिंग पूल तैयार किये हैं जो बीयर से भरे पड़े हैं। इन पूल की लम्बाई है करीब 13 फुट रखी गई है साथ ही इसकी गहराई इतनी है कि आप इसमें बैठ कर आराम इसका मज़ा ले सकते हैं।
मौसम के अनुसार होती बीयर
मौसम को देखते हुए इसमें बियर बदला जाता है और इसमें गर्म बीयर डाला जाता है जिसमें पानी की भी थोड़ी मात्रा रखी गई है। पूल की बियर बहुत लम्बे समय में बदला जाता है इसलिए आने वाले लोगों को ये भी हिदायत दी जाती है कि उस पूल की बियर ना पिया जाए।