BJP ने नहीं, शिवसेना ने गिराया था बाबरी मस्जिद का ढांचा : आजम खान

सपा नेता आजम खान ने कहा है कि बाबरी मस्सिद का ढांचा भाजपा ने नहीं शिवसेना ने गिराया था। वहीं अयोध्या में मुस्लिम पलायन से जुड़े सवाल पर आजम ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि पीएम मोदी मुसलमानों को देश से पलायन करने का रास्ता बताएं, हम देश से पलायन कर जाएंगे।
बता दें कि उक्त बातें आजम खान ने बुलंदशहर के गुलावठी में कहीं। वे शनिवार रात यहां एक शादी समारोह में शिरकत करने आए थे।