अखिलेश यादव बोले- कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू

यादव ने कहा कि समाजवादियों ने तो काम करके देश को बता दिया। हमने सड़क ऐसी बनवाई कि अगर लड़ाकू विमान एयरपोर्ट पर न उतर सके तो हमारी सड़कों पर उतार कर देख लें। मध्य प्रदेश की हालत तो यह हो गई है न तो यहां सड़क है न ही विकास। उन्होंने कहा - मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाला प्रदेश की पहचान बनकर रह गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि पहले कोर्ट सीबीआई की दुहाई दिया करती थी लेकिन आजकल तो केंद्र ने यह हाल कर दिया है कि लोगों को सीबीआई पर भी भरोसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि सीबीआई का इस्तेमाल कांग्रेस व भाजपा दोनों ने गलत तरीके से किया है, भला विश्वास किस पर करें।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बनी तो शपथ के एक घंटे बाद किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। किसानों के लिए बेहतर मंडी की व्यवस्था की जाएगी। उचित दाम मिले इसकी भी व्यवस्था होगी बिचौलिए लाभ न उठाएं इस पर विशेष नजर रहेगी। जब हम मुख्यमंत्री थे तो उत्तर प्रदेश में पढ़ने वाले होनहार छात्रों को लैपटॉप दिया करते थे लेकिन मध्य प्रदेश में अगर सरकार बनती है तो हम होनहार छात्राओं के लिए स्कूटी व पेट्रोल की व्यवस्था करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन की बात करते हैं, हमारे देश को बुलेट ट्रेन की जरूरत नहीं है, इससे अच्छा होता कि सीमा पर खड़े सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट ही दे देते।