पालिका की सियासी जंग में ब्लाक प्रमुख प्रेमलता भी कूदी
मुरादाबाद (इफ्तखार अर्शी)। नगर पालिका चेयरमैन हाजी लियाकत अंसारी की पावर सीज होने पर विधायक नवाबजान खां और सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के बीच छिड़ी सियासी जंग में ब्लाक प्रमुख प्रेमलता भी कूद गई हैं।
विधायक के सांसद विरोधी होने के बयान का पलटवार कर जहां सांसद का बचाव किया, वहीं कार्रवाई का जायज ठहराया है। उनका बयान आगामी चुनाव के मद्देनजर अंसारी और अनुसूचित जाति को सांसद के खेमे में लाने की कोशिश है, जोकि विधानसभा में सबसे बड़ी तादाद में मौजूद हैं।
विधायक के सांसद विरोधी होने के बयान का पलटवार कर जहां सांसद का बचाव किया, वहीं कार्रवाई का जायज ठहराया है। उनका बयान आगामी चुनाव के मद्देनजर अंसारी और अनुसूचित जाति को सांसद के खेमे में लाने की कोशिश है, जोकि विधानसभा में सबसे बड़ी तादाद में मौजूद हैं।