सरकारी नौकरी मिलने पर झूम उठे युवा
नगलिया स्थित अपर्णा केंद्र पर रविवार को जश्न-ए-नौकरी कार्यक्रम मनाया गया। इसमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से जूनियर असिस्टेन्ट क्लर्क के पद पर 400 से अधिक छात्र-छात्राओं के चयन पर खुशी मनाई गई।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने कहा कि हर वर्ष हजारो की संख्या में छात्र छात्राओं का चयन होता है। उन्होंने अपर्णा केंद्र को ठाकुरद्वारा क्षेत्र की सम्पनता का सूचक बताया। इस केन्द्र वजह से ठाकुरद्वारा का नाम पूरे देश में रोशन है।
जिला पंचायत अध्यक्ष मिथलेश देवी ने कहा कि कोचिंग सेंटर के माध्यम से सरकारी सेवाओं में क्षेत्रीय युवाओं के चयन से पूरे क्षेत्र का विकास हुआ है। इसमें रामसिंह गुरूजी, जिला पंचायत अध्यक्ष पति महावीर सिंह, सत्यवीर सिंह यादव, नौशाद अहमद, भाजपा नगर अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता, वीर सिंह सैनी, गजेंद्र आचार्य, मास्टर शिब्ते हसन आदि ने भी चयनित युवाओं को बधाई दी। संचालन जीएसटी इंस्पेक्टर अनिरुद्ध चैहान ने किया।