7 फ्लोर की बिल्डिंग पर टंगा है 63 फीट लंबा कोट, जानिए क्या है पूरा माजरा...
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सात फ्लोर की बिल्डिंग पर 63 फीट लंबा कोट टंगा हुआ है। लगता है किसी ने अपना कोट धूप सेंकने के लिए टांगा हुआ है। लेकिन इतना बड़ा कोट आखिर है किसका।
रायपुर की एक बिल्डिंग पर टंगा ये कोट, छत्तीसगढ़ के ही टेलर भरतलाल साहू और उनकी पत्नी ने सिला है। उन्होंने ये कोट किसी के पहनने के लिए नहीं बल्कि गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए बनाया है। ये कोट 63 फीट लंबा है। इस कोट की कॉलर सातवें माले को छू रही है तो आखिरी हिस्सा पहली मंजिल पर है।
इस कोट को बनाने में 750 मीटर कपड़ा लगा है। भरत बताते हैं कि वो इसे दुनिया का सबसे ऊंचा कोट बनाना चाहते हैं, अब तक दुनिया का सबसे ऊंचा कोट 42 फुट तक का रहा है।
750 मीटर कपड़े के अलावा इसमें 700 शोल्डर पैड और 175 मीटर बकरम का इस्तेमाल किया गया है। इस कोट का वजन करीब 175 किलो है जिसे संभालने के लिए 75 किलो के हैंगर का इस्तेमाल किया गया है। इस कोट में बांस की टोकरियों को बतौर बटन इस्तेमाल किया गया है।
रायपुर की एक बिल्डिंग पर टंगा ये कोट, छत्तीसगढ़ के ही टेलर भरतलाल साहू और उनकी पत्नी ने सिला है। उन्होंने ये कोट किसी के पहनने के लिए नहीं बल्कि गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए बनाया है। ये कोट 63 फीट लंबा है। इस कोट की कॉलर सातवें माले को छू रही है तो आखिरी हिस्सा पहली मंजिल पर है।
इस कोट को बनाने में 750 मीटर कपड़ा लगा है। भरत बताते हैं कि वो इसे दुनिया का सबसे ऊंचा कोट बनाना चाहते हैं, अब तक दुनिया का सबसे ऊंचा कोट 42 फुट तक का रहा है।
750 मीटर कपड़े के अलावा इसमें 700 शोल्डर पैड और 175 मीटर बकरम का इस्तेमाल किया गया है। इस कोट का वजन करीब 175 किलो है जिसे संभालने के लिए 75 किलो के हैंगर का इस्तेमाल किया गया है। इस कोट में बांस की टोकरियों को बतौर बटन इस्तेमाल किया गया है।