2 घंटे काम करके करें डॉलर में कमाई, बेहद आसान है काम

दरअसल डिजिटल वर्ल्ड में आज कई कंपनियां ऑनलाइन जॉब प्रोवाइड कराती हैं। वेबसाइट पर सर्फिंग से लेकर बैकअप और डाटा मैनेजमेंट जैसे कई काम हैं जिनको घर बैठे किया जा सकता है। इसमें सबसे बढ़िया और आसान काम है Captcha भरना। जी हां आपने देखा होगा की जब आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपको Captcha भरना होता है।
आपको बता दें कि, Kolotibablo टॉप इंटरनेशनल कैप्चार एंट्री जॉब प्रोवाइडर साइट है जिसमे कुछ समय काम करने पर भी डॉलर में कमाई होती है। इस वेबसाइट को विजिट करें और अपना अकाउंट रजिस्टर कर दें। बस फिर क्या कमाई शुरू हो जाएगी और कुछ घंटे बैठकर ही आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Kolotibablo पर अपना अकॉउंट बनाकर आप हर महीने घर बैठे 20 हजार या उससे अधिक की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ Captcha दिए जायेंगे और उनको भर कर रिप्लाई करना होगा। इसके आपको 1 डॉलर तक पे किया जायेगा। MegaTypers: इस वेबसाइट पर शुरू में 1000 कैप्चा कोड टाइप करने पर लगभग 32 रुपए मिलता है और धीरे-धीरे आप स्पीड बढ़ा कर 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। इसके साथ ही अगली है CaptchaTypers : इस वेबसाइट पर समय के हिसाब से अलग-अलग रेट हैं।
जैसे कि सुबह नौ से शाम नौ बजे तक 0.8 डॉलर प्रति 1000 और रात नौ बजे से सुबह नौ बजे 1 डॉलर का भुगतान किया जाता है। तो अगर आप भी अब घर बैठकर ही अच्छी कमाई करना चाह रहे हैं तो इंज वेबसाइट पर विजिट कर हर महीने 20 या उससे अधिक कमा सकते हैं।