हजयात्रियों को इस बार हवाई यात्रा पर देना होगा 18 प्रतिशत GST

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज की गाइड लाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक हज यात्रा की रकम तीन भागों में जमा होगी, जबकि पिछली हज यात्राओं में दो किस्त में ही रकम जमा होती रही है।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि 2019 में हज के लिए पहली किस्त 81 हजार रुपये और दूसरी 1.20 लाख रुपये मार्च आखिर में जमा होगी। बाकी तीसरी किस्त बैंक और सऊदी रियाल के फाइनल होने के बाद तय होगी। जो भारतीय करेंसी के मुताबिक अजीजिया और एमसीएनवीजेड कैटेगिरी के फर्क के अनुसार अदा करनी होगी।