लेडी कांस्टेबिल को पत्नी बताकर होटल ले गया सिपाही, पत्नी ने कर दी शिकायत

बुलंदशहर के अगाौता थाना क्षेत्र के ग्राम लुहाली निवासी गजेंद्र सिंह नवीं पीएससी वाहनी में तैनात है। उसकी पत्नी ने सेनाानायक को पत्र लिखकर महिला सिपाही को पत्नी की तरह होटल में रखने का आरोप लगाया, जिसपर सेना नायक ने सहायक सेना नायक मोहन लाल से जांच कराई तो जांच में आरोप सही पाया गया। गजेंद्र सिंह न सिर्फ मुरादाबाद में होटल में महिला आरक्षी को पत्नी दर्शाकर रुके बल्कि बाराबंकी में भी महिला आरक्षी को पत्नी बताकर रुका था। एसएचओ सुधीर धामा के अनुसार सेनानायक की तहरीर पर पीएससी जवान गजेंद्र सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।