मुस्लिम आरक्षण की मांगों को लेकर ओवैसी के विधायकों ने किया प्रदर्शन

विपक्ष इस मुद्दे पर अब सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. सोमवार से शुरू हो रहा महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफ़ी गर्म रहने के आसार हैं. सत्र से ठीक एक दिन पहले अपनी बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने राज्य में सूखे से लेकर कर्ज़ माफ़ी तक के मुद्दे पर सरकार को घेरने की बात कही. लेकिन सबसे ख़ास मुद्दा रहा आरक्षण का।
इसके बाद मुस्लिम आरक्षण की माँगों को लेकर हलचल शुरू होगई है,जिसके लिये ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विधायक इम्तियाज़ जलील और वारिस पठान ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुस्लिम आरक्षण के बारे में सवाल उठाये।
Aimim legislators @imtiaz_jaleel @warispathan today protested in Maharashtra assembly demanding reservation for Muslims and questioning CM@devendra Fadnavis as to when Muslims will also get to celebrate the jashn? @asadowaisi pic.twitter.com/ijCePUNogr— Waris Pathan (@warispathan) 19 November 2018
इम्तियाज़ जलील और वारिस पठान ने विरोध करते हुए मुख्यमंत्री से माँग करी है कि मराठा आरक्षण के जश्न मनाने की तारीख तय करने के बाद मुख्यमंत्री बताए कि मुसलमान कब जश्न मनाएँ?उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण दे रहे हैं तो हमें आरक्षण भी देना चाहिए, अगर मुसलमानों को आरक्षण नही दिया जाता है तो यह सरकार मुस्लिम विरोधी है।