बोर्ड परीक्षा को लेकर विभाग तैयारियों मे जुटा, बिना वायस रिकार्डर के परीक्षा केन्द्र बनाना नहीं होगा सम्भव
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों मे विभाग शासन के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों की सूची मे शामिल स्कूलों के मानकों पर नजर रख रहा है। लगभग चार सैकडा से अधिक परीक्षा केन्द्रों मे परीक्षा होनी है। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों मे सीसी कैमरे, वायस रिकार्डर समेत अन्य बिन्दुओं की पड़ताल की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों की सूची मे शुमार ऐसे स्कूल, जिन्होनें वायस रिकार्डर नही लगवाए हैं, उन्हें विभाग की ओर से पांच दिन का समय दिया गया है। अगर पांच दिन मे व्यवस्था दुरूस्त नही होती तो ऐसे स्कूलों को परीक्षा केन्द्र की सूची के बाहर कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार यदि स्कूल कम पड़ेगे तो विभाग एडेड स्कूलों के अलावा अच्छी छवि वाले वित्तविहीन स्कूलों को तवज्जो देगा। वहीं केन्द्रों मे परीक्षा कराने वाले नकल माफिया सरकार के इस आदेश के बाद जुगाड़ मे लगे हैं लेकिन बीते वर्ष जिस तरह से सख्ती के बीच नकल विहीन परीक्षायें सम्पन्न हुयी हैं उससे भी कहीं ज्यादा सख्ती के साथ नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने मे विभाग जुटा हुआ है। जिसको लेकर नकल माफियाओं मे हडकंप मचा है।