अगर जानना चाहते है किसी के मोबाइल नम्बर की लोकेशन, तो बस करें इतना सा काम...

उसने नया नंबर लिया हो और आपको तंग करने के मकसद से ऐसा कर रहा हो। और आपने पुलिस को शिकायत कर दी तो उसकी खैर नहीं। ऐसी परस्थिति से बचने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर की लोकेशन जांचने का एक विकल्प है।
सबसे पहले trace.bharatiyamobile.com साइट पर जाएं।
फिर 10 डिजिट मोबाइल नंबर बॉक्स में जिस नंबर को ट्रेस करना है उसका मोबाइल नंबर को एंटर कर दें।
अब मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद ट्रेस यानि खोजने के विकल्प पर क्लिक कर दें।
जैसे ही आप क्लिक आप्शन पर क्लिक करेंगे, उस मोबाइल नंबर की लोकेशन, स्टेट के अलावा और भी कई अन्य जानकारियां सामने आ जाएगी।
इंटरनेट पर कई वेबसाइट यह बताने का दावा करती हैं कि वो नंबर किसका यह भी पता चल जाएगा। इसके अलावा नंबर कहां यूज किया जा रहा है, यह पता लगाने के दावे किए जाते हैं। इसके लिए कई वेबसाइट रजिस्ट्रेशन करके पैसे की भी मांग करती हैं। UPUKLive आपको सलाह देता है कि आप इन चक्कर में न पड़ें, क्योंकि टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स की डिटेल कभी इंटरनेट पर साझा नहीं कर सकतीं।