वीडियो चैट पर देर रात आनंद ने कर दी ऐसी डिमांड, शर्म से लाल हो गईं सोनम
दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका काफी कम मिलता है। ऐसे में उनके पास एक दूसरे के करीब रहने का एक ही सहारा है और वो है वीडियो चैट।
हाल ही में सोनम और आनंद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आनंद अपनी ब्यूटीफुल वाइफ से प्यार भरी बातें करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह सोनम से एक चीज की डिमांड करते हैं जिसे सुन सोनम मना कर देती हैं।
इनदिनों सोनम और आनंद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो चैट में बात करते-करते अचनाक आनंद ने सोनम कपूर के सामने एक डिमांड रख दी। आनंद की इस डिमांड पर सोनम कपूर जरा शर्मां गईं और उन्होंने पहले तो ऐसा करने से मना कर दिया था। लेकिन जब आनंद ने जिद की तो वह मान भी गईं।
बता दें कि आनंद ने वीडियो चैट के दौरान सोनम से कहा कि वो उनके फोन के नए फीचर के जरिए अपने फेस बदलकर दिखाएं। इसके बाद सोनम ने वीडियो चैट के दौरान फिल्टर के जरिए कई फेस बदले।