डेंगू से रिकवर कर रही हैं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा की हालिया रिलीज फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' जहां बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, वहीं 'स्त्री' ने उन्हें सक्सेस का स्वाद चखाया। श्रद्धा जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के किरदार को साकार करती नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म के लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन शूटिंग के बीच में ही श्रद्धा डेंगू के चपेट में आ गई थीं। नतीजतन उन्हें शूटिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी। श्रद्धा की बीमारी को लेकर उनके फैन्स खासे परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में श्रद्धा ने वक्त निकालकर अपने फैन्स को चिंता न करने की सलाह दी।