राजस्थान उर्दू अकादमी ने सबसे बड़ी चित्र प्रदर्शनी का किया आयोजन

राजस्थान में राजस्थान उर्दू अकादमी की तरफ से राज्य की सबसे बड़ी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन रविन्द्र मंच सभागार में राजस्थान उर्दू अकादमी के अध्यक्ष असरफ अली खिलजी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर समित शर्मा,प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका पुर्व मुख्य सचिव,विश्व भर में विकलांगों के काम मे ख्यातनाम भगवान महावीर विकलांग संस्थान क राष्ट्रीय अध्यक्ष डी आर मेहता संयुक्त शासन सचिव रंजीता गौतम वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सत्तार सिलावट जलदाय विभाग बाड़मेर के अधिशासी अभियन्ता सोना राम बेनीवाल उर्दू अकादमी सचिव मोजम अली समेत कई अधिकारियों ने आयोजन का आगाज़ किया। आयोजन में महात्मा गांधी की हजारो तस्वीरों को बड़े क़रीने से सजाया गया।
आयोजन रविन्द्र मंच सभागार में आयोजित किया गया है। चित्र प्रदर्शनी के बाद सभागार में विभिन्न वक्ताओं ने बच्चो को संबोधित किया गया। आयोजन को संबोधित करते हुए राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमैन असरफ अली ने आयोजन को लेकर प्रकाश डाला।
आयोजन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर समित शर्मा ने कहा कि आज बापू के आदर्शों पर चलना सबसे बड़ी जरूरत है। आयोजन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप रांका ने कहा कि सरल, सभ्य और दूसरे की तकलीफ को समझने वाला महात्मा गांधी का प्रतिरूप है।आयोजन में विश्व भर में विकलांगों के काम मे ख्यातनाम भगवान महावीर विकलांग संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी आर मेहता ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चों और युवाओं को गाँधी को जानने और समझने की जरूरत है।
पिछले 25 सो साल में गाँधी के बराबर कोई इंसान नही हुआ। विश्व मे महात्मा गांधी इकलौते ऐसे इंसान है जिसे हर कोई जानते है। हिंदुस्तान ही नही महात्मा गांधी के पथ पर चलते हुए 70 देश आजादी की बयार को आज अपनी सरज़मी पर देख रहे है।