पान मसाला उधार न देने पर दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला

वेदनाथ ने उधार पान मसाला देने से इंकार कर दिया। इस पर दर्शन ने वेदनाथ को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दर्शन के पुत्र पिंटू, सोनू व उसकी पत्नी कुसुमा भी मौके पर पहुंच गईं। दर्शन के साथ पिंटू, सोनू व कुसुमा ने भी वेदनाथ को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में वेदनाथ मौके पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। चारों आरोपी मौके से फरार हो गए।
शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। बेनीगंज के कोतवाल सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि उधार पान मसाला न देने पर लाठी-डंडों से पीट पीटकर वेदनाथ की हत्या की गई है।
फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा जा रहा है। चारों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। इस मामले में डीएसपी ने सख्ती से जांच के निर्देश दिए हैं।
Hardoi: A 60-year-old man was beaten to death by a group of people after he refused to give 'pan masala' to a neighbour who offered to pay for it later. Shailendra Singh,DSP says,"The person died on spot. Investigation is underway&search has been launched to nab culprits." (3/10) pic.twitter.com/bNsflfFBui— ANI UP (@ANINewsUP) 3 October 2018