अखिलेश यादव बोले- सरकार के इशारे पर हुई विवेक तिवारी की हत्या

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को विवेक तिवारी हत्याकांड में सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने इल्जाम लगाया कि विवेक तिवारी और दूसरे फर्जी एनकाउंटर सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है और योगी सरकार इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को कम से कम 5 करोड़ का मुआवजा मिलना चाहिए और विवेक तिवारी की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए. गोमती नगर हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कहीं भी किसी की भी हत्या हो सकती है।