घर लौट रही 9 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर दूर के रिश्ते के भाई ने किया रेप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तोलियासर गांव में नौ वर्षिया बालिका के माता-पिता रिश्तेदारी में गए थे। वे अपनी बच्ची को पड़ौसी के सुपुर्द कर गए थे। बच्ची मंगलवार दोपहर पड़ोसी के घर से भोजन कर अपने घर के लिए निकल रही थी।
तभी एक युवक आया और बच्ची को श्याम मंदिर चलने के नाम पर बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
रात को बच्ची के माता पिता रिश्तेदारी से लौटे तो बच्ची को परेशान देख उन्होंने उससे पूछा। बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी तो मां-बाप के होश उड़ गए। रात एक बजे उन्होंने थाने जाकर मामला दर्ज करवाया।
आरोपी बालिका के दूर के रिश्ते में ताऊ का बेटा यानी भाई लगता है। आरोपी विवाहित है एवं उसकी दो वर्ष पूर्व ही शादि हुई थी।