अंतर्राज्यीय स्तर पर चल रहे जुए का भाण्डाफोड़ , 20 अरेस्ट

सोमवार को उत्तराखण्ड के बंसत विहार में लाखों का अंतर्राज्यीय जुआ खेलने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया । पुलिस क्षेत्राधिकारी काषीपुर ने आईटी आई थाना कुलदीप सिंह अधिकारी के नेतृत्व में छापा मारा। पुलिस ने थाना डिलारी के ग्राम रूस्तमनगर सहसपुर निवासी षिवकुमार पुत्र रामकुमार , थाना पाकवाडा मौहम्मद हनीफ पुत्र इब्ले हसन सहित 20 लोगों को गिरफतार किया है । इन लोगों के पास से पुलिस ने साढे बारह लाख की नकदी ,8 लाख रूप्ये के कूपन नोट तथा 26 मोबाइल फोन बरामद किए है ।