किसानों पर कहर बनकर टूट रही आंधी बारिश
दोपहर करीब बारह बजे काली घटाओं के साथ आंधी का विकराल रूप दिखाई दिया। इसके बाद तेज हवाओं ने काले बादलों को हर सिम्त पहुंचा दिया। हवा के साथ तेज बारिश जब आई तो ज्यादातर किसान फसलों को समेटने में लगे थे, लेकिन आंधी बारिश के साथ सर्द हवा ने फसलों को भगवान भरोसे छोड़कर घरों के लिए भागने पर मजबूर कर दिया।
किसानों का कहना है कि पहले आंधी बारिश ने बासमती धान को बर्बाद कर दिया था, अब बचीखुची फसल भी बर्बाद हो जाएगी। बारिश से धान ही नहीं गन्ने की फसल को भी भारी नुकसान है।