श्रद्धा से ब्रेकअप के बाद इन्हें डेट कर रहे हैं फरहान अख्तर
बीते दिनों ही शिबानी को फरहान ने बर्थडे विश किया था और इस अंदाज़ में विश किया कि शिबानी ने फरहान पर किसेस की बरसात कर दी थी।
अब दोनों की एक नई तस्वीर आई है। इस तस्वीर को देखने के बाद लग रहा है कि फरहान और शिबानी अब अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के मूड में दिख रहे हैं। दरअसल हाल ही में शिबानी ने एक पिक्चर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
पिक्चर में शिबानी एक शख्स का हाथ पकड़कर चल रही है और पीछे मुड़कर देख रही है। पिक्चर में शिबानी का चेहरा तो साफ नजर आ रहा है लेकिन उस शख्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। तो आपको बता दें कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि फरहान अख्तर ही है।