ताजिया में उतरा करंट, दर्जनभर बच्चे झुलसे
अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के असगरीपुर गांव में ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर रखकर ताजिये निकाले जा रहे थे। जैसे ही ताजिये गांव के बाहर की तरफ आया कि ताजिया बिजली लाइन से टकरा गया। ताजिए के ऊपरी हिस्से में आग लगने के साथ ये करंट फ़ैल गया। ट्रेक्टर ट्राली में बैठे बच्चे झुलस गए। झुलसे सभी बच्चो को अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी है।