काम नहीं किया तो नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त मुन्नालाल (17) के रूप में हुई है। वह अपने परिजनों के साथ सैनिक एन्क्लेव में रहते थे। परिवार में माता-पिता के अलावा चार भाई और तीन बहनें हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुन्नालाल कबाड़ी की दुकान में काम करते थे। मां माया ने बयान दिया कि मुन्नालाल एक साल पहले पड़ोस में स्थित डेयरी में काम करते थे। मालिक किशन है। सैलरी को लेकर मनमुटाव होने पर उसने एक साल पहले काम छोड़ दिया था।
इसके बावजूद कभी-कभार वह डेयरी मालिक के कहने पर काम कर देता था। माया के मुताबिक, रविवार रात आठ बजे मुन्नालाल काम से वापस आ रहे थे। उस समय बारिश हो रही थी। वह नहाने के लिए चले गए।
इसी दौरान डेयरी मालिक के बेटों ने उसे आवाज दी और डेयरी के लिए पानी लाने के लिए बुलाया लेकिन मुन्नालाल ने ठंड लगने की बात कहकर जाने से इनकार कर दिया। जब मुन्नालाल सीढ़िय़ों से नीचे उतर रहे थे, उसी दौरान डेयरी मालिक के बेटों ने उन्हें खींच लिया और पिटाई करने लगे।