अनुदानि स्कूलों में हो रहा मिड-डे-मील में गोलमाल
परिषदीय स्कूलों के साथ ही अनुदानित स्कूलों में भी कक्षा-8 तक के बच्चों को मिड-ड-मील का वितरण किया जाता है, लेकिन ज्यादातर अनुदानित स्कूलों के बच्चों को मिड-डे-मील की जानकारी नहीं है। सोमवार को प्रधानाचार्य डा. विक्रम सिंह ने एसडीएम, बीएसए को शिकायती पत्र दिया है। इसमें कहा कि बच्चों को एनजीओ की तरफ से मिड-ड-मील नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने मामले की जांच कर निर्धारित मात्रा में मानक के अनुरूप मिड-डे-मील वितरण की मांग की है। गौरतलब है कि स्कूलों में सोमवार को रोटी सब्जी, मंगलवार को चावल सब्जी एवं दाल, बुधवार को कोफता चावल और ढाई सौ ग्राम प्रति बच्चा दूध, गुरूवार को रोटी सब्जी, शुक्रवार को सोयाबीन की बरी की ताहरी, शनिनवार को चावल सोयाबीन युक्त सब्जी देने का नियम है। इसकी मात्रा भी निर्धारित है।
मिड-डे-मील में धांधली की गहनता से जांच की जाएगी। स्कूलों में मीनू के अनुसार वितरण कराया जाएगा।
विनीता सिंह
उपजिलाधिकारी, ठाकुरद्वारा