इस स्कीम का फायदा उठायें, सिर्फ 5% पर मिल जाएगा 1 करोड़ का लोन

इस तरह की सुविधा स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया दे रहा है। बैंक यह सुविधा सृजन स्कीम के तहत दे रहा है, जिसमें स्टार्टअप को 1 करोड़ रुपए तक का लोन 5 फीसदी के सालाना ब्याज पर मिलेगा।
यह लोन कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट का 80 फीसदी तक होगा। यानी अगर आपके प्रोजेक्ट की लागत 1.25 करोड़ रुपए है, तो सिडबी आपको 1 करोड़ तक का लोन दे सकता है।
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए बिजनेस के मौके तैयार करने के लिए सृजन स्कीम शुरू की गई है, जिसमें टेक्नोनॉजी इनोवेशन प्रोग्राम और सिडबी मिलकर सहयोग दे रहे है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति जिसके पास टेक्नोलॉजी से जुड़ा बिजनेस आइडिया है, वह स्कीम के लिए अप्लाई कर सकता है।
इसके लिए 30 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड भी बनाया गया है। इसके जरिए स्टार्टअप या मौजूदा एमएसएमई कैटेगरी का कारोबारी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
स्कीम के तहत आप https://sidbi.in/files/SRIJANApp_Tech.pdf के जरिए आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें अगर आप मौजूदा कारोबारी हैं तो कारोबार की पूरी डिटेल देनी होगा।
इसके आधार पर आपके लिए बिजनेस का रिव्यू किया जाएगा। अगर रिव्यू टीम को आपका कॉन्सेपट पसंद आता है, तो आपको स्कीम के लिए चुना जाएगा।
अगर आपके पास केवल आइडिया है, तो आप इस E-mail : tifac.sidbi@gmail.com पर अपना कॉन्सेप्ट भेजकर स्कीम के तहत असिस्टैंस मांग सकते हैं।
आपके भेजे गए कॉन्सेप्ट के आधार पर आपको स्कीम के तहत असिस्टैंस मिलेगा। इसके अलावा ज्यादा डिटेल के लिए आप www.tifac.org.in पर भी जानकारी ले सकते हैं।