IPS सुरेंद्र दास के बड़े भाई का आरोप, कहा- पत्नी रवीना की वजह से किया सुसाइड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेंद्र दास ने कहा कि दोनों की शादी मेट्रीमोनियल साइट के जरिए हुई थी. दोनों की शादी 9 अप्रैल 2017 को हुई थी. शादी के बाद से ही डॉ. रवीना और सुरेंद्र दास के बीच विवाद होने लगा था. वो हमारे परिवार को पसंद नहीं करती थीं. जबकि सुरेंद्र अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे।
भाई नरेंद्र दास ने कहा कि सुरेंद्र दास अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे, लेकिन पत्नी डॉ. रवीना को यह पसंद नहीं था. डॉ. रवीना सुरेंद्र दास को परिवार से अलग रहने का लगातार दबाव बना रही थीं. उन्होंने बताया कि बीते दो महीने से उनकी सुरेंद्र दास से बात भी नहीं हुई थी. यहां तक की डॉ. रवीना सुरेंद्र दास को उनकी मां से भी बात नहीं करने देती थीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार नरेंद्र दास ने बताया कि तीन महीने पहले जब उनकी सुरेंद्र से बात हुई थी तो वह पत्नी से तलाक लेने की बात कही थी. उन्होंने बताया था कि उन दोनों के बीच तलाक को लेकर चर्चा चल रही है. नरेंद्र दास ने बताया कि वह उनको समझाया और समस्या का हल निकाल कर साथ रहने की सलाह दी थी।
नरेंद्र दास ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि डॉ. रवीना से शादी सुरेंद्र दास के लिए जानलेवा साबित हुई. डॉ. रवीना की वजह से ही उनकी मौत हुई है।