DDLJ की सफलता का श्रेय कोई नहीं ले सकता : काजोल
यह पूछने पर कि क्या इस फिल्म का रीमेक संभव है। इस पर काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि इस फिल्म का रीमेक नहीं बनाया जा सकता।"
उन्होंने कहा, "यहां तक की उस समय में हमें नहीं पता था कि हमारी यह फिल्म अच्छी है या बुरी। ईमानदारी से कहूं तो हमने सिर्फ इस फिल्म में काम किया और यह रिलीज हुई।"
उन्होंने कहा, "लेकिन इस फिल्म की सफलता इसलिए इतनी बड़ी थी क्योंकि लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया था और वे इसे दूसरे ही स्तर पर ले गए थे।"
उन्होंने कहा, "हम ऐसे लोगों से भी मिले, जिन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद शादी की और यह फिल्म उनकी अगली पीढ़ी ने भी देखी। इसलिए शाहरुख, आदि या अमरीश (पुरी) या मैं हम में से किसी को भी इसका श्रेय नहीं जाता।"