एयर होस्टेस को फ्लाइट में मिला शादी का प्रपोजल, कंपनी ने नौकरी से निकाला
एक न्यूज पोर्टल Asia One की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर रोमांटिक प्रपोजल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि इस साल मई का है। इस वीडियो में फ्लाइट के दौरान ही एक एयर होस्टेस को उसका बॉयफ्रेंड घुटने के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज कर रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद गत 10 सितंबर को एयरलाइन ने एयर होस्टेस को ये कहकर नौकरी से निकाल दिया कि उसने यात्रियों की सुरक्षा को अनदेखा किया था। कंपनी ने कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट की निजी वजह से यात्रियों के बीच शोरगुल और उथल-पुथल हुई। जो कि उनकी सुरक्षा के लिहाज से काफी गैर-जिम्मेदारी भरा रवैया है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर इस मामले में मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ कंपनी की कार्रवाई को अमानवीय बता रहे हैं, तो कुछ इसे ठीक बता रहे हैं।