टेम्पो ने खड़ी बाइक को मारी ठोकर, 3 घायल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज शुक्रवार की रात लगभग 7 बजे रोडवेज बस स्टैंड के पास एक बाइक पर तीन लोग बैठे थे, बाइक खड़ी थी कि अचानक एक बंद टेंपो को चालक ने ज्यो स्टार्ट किया, टेंपो स्टार्ट होते ही सीधे खड़ी बाइक को ठोकर मार दी दिया, जिससे बाइक पर बैठे 45 वर्षीय जगदीश पुत्र फागुन निवासी ग्राम खेसारी, 50 वर्षीय राम आधारे ग्राम नौतार, जिला कुशीनगर व रोडवेज बस स्टैंड ही निवासी 20 वर्षीय संभू पुत्र नवमी गुप्ता को चोटें आई हैं, जिसमें खेसारी निवासी जगदीश का एक पैर टूट गया और हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया, वही लोगो ने टेम्पो व चालक को पकड़ लिया।