निजी बस पलटी, आधा दर्जन यात्रियों की मौत
संभल से सुबह करीब साढ़े नौ बजे निजी बस यात्रियों को भरकर अमरोहा के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में पलौला गांव के नजदीक टायर फटने पर चालक बस पर काबू नहीं कर पाया। अनियंत्रित बस रोड किनारे खड्ढ में पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों की चीखपुकार सुनकर राहगीर और आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहंुचे। टैक्टर-टाली और एंबुलेंस से घायलों को अस्पतालों तक पहुँचाया।
अभी तक हादसे में मृतक रजाउद्दीन निवासी ग्रामा सुल्तानपुर, नौगांवा सादात, नावेद हुसैन निवासी मुहल्ला कटरा बख्तावर थाना अमरोहा, तहजीब निवासी गांव पटटी थाना डिडौली, नायाब बेगम निवासी महमूद खां सराय, संभल, खुर्शीद अहमद निवासी भीकनपुर मंडा थाना डिडौली की पुष्टी हुई है।
इनका पंचनामा भरकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही घायलों को मुरादाबााद और मेरठ के अस्पतालों में भेजा गया है। बस को क्रेन की मदद से निकलवाया गया है।