खूंखार कुत्तों ने 15 लोगों को काटा
सरकड़ा करीम निवासी ज्योति, मानपुर निवासी सोनम, मानसी, सुनील कुमार, पीलकपुर गुमानी निवासी यामीन, यशी, गोवदवाला निवासी अंजली, रामनगर निवासी नन्द किशोर, सुरजन नगर निवासी देवी, पीलकपुर निवासी कुमारी आयशा, रायभूड़ निवासी अलशिफा, नगर के वार्ड-9 निवासी मंजू देवी, कल्याणपुर निवासी योगेंद्र कुमार, रतूपुरा निवासी विपिन कुमार, शरीफ नगर निवासी प्रयांशी को खूंखार कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिया। उनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।