पीएम पर अभद्र टिप्पणी पड़ी भारी अधिवक्ता की शिकायत पर मामला दर्ज
वाराणसी। हाल ही में महानगर में सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को वाराणसी पुलिस ने जेल भेजा था, लेकिन इस घटना से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं और लगातार देश के प्रतिष्ठित पदों पर विराजमान लोगों का अपमान सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।
ताज़ा मामला शहर के पांडेयपुर इलाके का है। इस इलाके के निवासी अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की अभद्र तस्वीर पोस्ट करने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है।
इस सम्बन्ध में इस्लामिक सद्भावना फाउंडेशन के सचिव और अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि, ”पिंडरा विधानसभा विकास मंच नाम के व्हाट्सअप ग्रुप जिसमे मैं भी जुड़ा हूं उसमें केके पाठक नामक व्यक्ति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ इसी व्हाट्सप ग्रुप में एक अभद्र चित्र डालते हुए अशोभनीय टिप्पणी की गयी है।”
इसके बाद हमने संबंधित व्यक्ति से ग्रुप में से इस पोस्ट को डिलीट करने की विनती भी की पर उन्होंने इसे नहीं माना। इसपर विवश होकर मैंने एसएसपी वाराणसी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को इस प्रकरण में केके पाठक के ऊपर आईटी एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।