मुहर्रम पर नई परंपरा नहीं डालें ताजिएदार
कोतवाली में रविवार को मुहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सीओ विशाल यादव ने मुहर्रमदारों से समस्याएं पूछीं, उनके निवारण का आश्वासन दिया। इसमें बिजली, पानी और एकाध स्थान पर बिजली लाइन और पेड़ झुकने की समस्याएं आईं।
नगर पालिका, विद्युत विभाग के अफसरों को समस्याओं के समाधान के लिए कहा गया। उन्होंने ताजिएदारों को नई परंपरा नहीं डालने की नसीहत की। कहा कि शांतिपूर्व मुहर्रम को मनाएं, पुलिस प्रशासन भरपूर सहयोग करेगा। इस अवसर पर कोतवाल मनोज कुमार, तहसीलदार जमन सिंह, सीपी सिंह, जेई पंकज कुमार, हाजी मुख्तार सैफी, अबरार सैफी आदि मौजूद थे।