कुएं की दूल्हा-दुल्हन करते परिक्रमा, पाटने नहीं देंगें
ग्राम फौलादपुर में नेमपाल सिंह के घर पास काफी पुराना कुआ है। इस कुएं को गांव की महिलाएं पूजती भी हैं। विवाह संपन्न होने पर नव वरवधु परिक्रमा भी करते है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के लोगों ने कुएं पर मिट्टी डालकर पाटने के साथ ही कब्जा करने का प्रयास किया है।
उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर कुएं को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। इसमें प्रमोद कुमार, मंशाराम यादव, अनिल चैहान, वीर सिंह, हरिओम, हरपाल सिंह, हरस्वरूप सिंह, राधेश्याम, सुभाष कश्यप, अशोक कुमार, रामभरोसे, चंद्रपाल सिंह, बबलू सिंह, समरपाल आदि थे।