गर्मी को दूर करने के लिये इस तरह बनाएं शरबत
गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग नींबू पानी पीते हैं। वहीं, अगर नींबू पानी में पुदीना डालकर बनाया जाए तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। आज हम आपको पुदीना नींबू पुदीना शरबत बनाने की रैसिपी बताएंगे।
सामग्री
– 1 कप पुदीना
– 2 टेबलस्पून चीनी
– 1/2 टीस्पून अदरक
– 2 टेबलस्पून पानी
– 1 1/2 टेबलस्पून नींबू का रस
– 500 मि.ली पानी
– लेमन स्लाइस(गार्निश के लिए)
विधि
1. ब्लेंडर में 1 कप पुदीना,2 टेबलस्पून चीनी,1/2 टीस्पून अदरक और 2 टेबलस्पून पानी में डालकर पीस लें।
2. अब एक जग में 1 1/2 टेबलस्पून नींबू का रस, पुदीने का पेस्ट और 500 मि.ली पानी डालकर अच्छे से मिलाएं।
3. अब इस मिक्सर को गिलास में डाल लें।
4. लेमन स्लाइस के साथ गार्निश करके सर्व करें।
सामग्री
– 1 कप पुदीना
– 2 टेबलस्पून चीनी
– 1/2 टीस्पून अदरक
– 2 टेबलस्पून पानी
– 1 1/2 टेबलस्पून नींबू का रस
– 500 मि.ली पानी
– लेमन स्लाइस(गार्निश के लिए)
विधि
1. ब्लेंडर में 1 कप पुदीना,2 टेबलस्पून चीनी,1/2 टीस्पून अदरक और 2 टेबलस्पून पानी में डालकर पीस लें।
2. अब एक जग में 1 1/2 टेबलस्पून नींबू का रस, पुदीने का पेस्ट और 500 मि.ली पानी डालकर अच्छे से मिलाएं।
3. अब इस मिक्सर को गिलास में डाल लें।
4. लेमन स्लाइस के साथ गार्निश करके सर्व करें।