बहनों ने भाइयों के लिए खरीदी राखियां
नगर के बाजार रक्षाबंधन पर राखी की दुकान हो या फिर मिठाई के स्टोर महिलाओं की भीड़ लगी हैं। दुकानों पर खूबसूरत राखियां सजी हैं। बुध बाजार, शगुन तिराहा, बाजार गंज समेत गली-मोहल्लों की दुकानों पर भी राखियां खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ जमा है।
दुकानदारों का कहना है कि हर वर्ष नई-नई डिजाइन की राखियां आती हैं। दुकानों पर महिलाएं युवतिया पिछले वर्षों से हटकर राखी खरीदना चाहती है। इसके साथ ही आसपास मिठाई की दुकानें भी खूब सजी है। राखी के साथ महिलाओं ने भाई के घर ले जाने के लिए खूब मिठाई भी खरीदी।