राधिका आप्टे ने ट्रोल्स को ऐसे किया ट्रोल
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था जिसमें लोगों ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स के साथ लगातार काम करने पर उनका मजाक उड़ाया था।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कहते हैं कि राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स की सूर्यवंशम हैं। वहीं, कुछ लोग कहते हैं नेटफ्लिक्स राधिका आप्टे के टैलेंट को इस तरह निचोड़ रहा है जैसे कि कोई टूथपेस्ट खत्म होने के बाद उसमें से आखिरी बार टूथपेस्ट निकालता हो।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कहते हैं कि राधिका आप्टे नेटफ्लिक्स की सूर्यवंशम हैं। वहीं, कुछ लोग कहते हैं नेटफ्लिक्स राधिका आप्टे के टैलेंट को इस तरह निचोड़ रहा है जैसे कि कोई टूथपेस्ट खत्म होने के बाद उसमें से आखिरी बार टूथपेस्ट निकालता हो।
नेटफ्लिक्स ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि - रोल कोई भी हो राधिका आप्टे है न। राधिका आप्टे का ये वीडियो जब तक चलता है तब तक आपको लगेगा कि जैसे आप किसी नई सिरीज के बिहाइंड द सीन वाला वीडियो देख रहे हैं। मगर वीडियो के अंत में आपको पता चलता है कि राधिका आप्टे ने खुद को ट्रोल करने वालों को किस तरह ट्रोल किया।*Netflix office*— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) 27 August 2018
Director : we have to cast Nawazuddin Siddiqui
Producer : book his dates
Director : and Radhika Apte
Producer : we have booked her years