सड़क पर गड्ढों के विरोध में उतार दी जलपरी
सड़कों की खस्ता हालत से तो पूरा देश परेशान हैं। सड़कों में गड्ढों की वजह से हादसे भी होते रहते हैं। लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता। गुस्साई जनता कई बार विरोध प्रदर्शन भी करती है। लेकिन बेंगलुरू में सड़कों पर गड्ढों को लेकर एक ऐसा प्रोटेस्ट किया गया, जिसे इग्नोर नहीं किया जा सकता। इस प्रोटेस्ट की चर्चा हर जगह हो रही है।

बेंगलुरू में सड़कों की खस्ता हालत से हर कोई परेशान है। लेकिन आम जनता की कोई सुनता कहां है? इससे आहत एक कलाकार ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला। बादल नंजुदस्वामी नाम के इस कलाकार ने सड़क पर झील बना दी और उसमें जलपरी उतार दी।
सड़क पर यह झील कबन पार्क जंक्शन इलाके में एक चौराहे पर बनाई गई है। यहां एक बड़ा गड्ढा देखकर कलाकार ने इसके पानी को आसमान रंग दे दिया। लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने यहां एक जलपरी को बैठे देखा। इसके लिए एक मॉडल की सेवा ली गई थी।
जो भी उस रास्ते से आ रहा था, वो यहां दो मिनट जरूर रूकता। हर किसी की नजर इस कलाकार के प्रोटेस्ट पर पड़ी। हर कोई इस कलाकार के प्रोटेस्ट की तारीफ कर रहा है।
पिछले साल भी कलाकार बादल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था, जब उसने सड़क पर एक मेढ़क के साथ एक मॉडल को बैठा दिया था और आसपास के गड्ढे के पानी को हरे से रंग दी थी।
दरअसल बेंगलुरू में खस्ताहाल सड़कों की वजह से रोजाना दर्जनों हादसे होते हैं। पिछले 10 अक्टूबर को स्कूटी से जा रही एक 21 वर्षीय युवती की गड्ढे से बचने में हुए ऐक्सीडेंट में मौत हो गई थी। ऐसे ही एक हादसे में 54 साल के सरकारी कर्मचारी को अपनी पैर गंवाना पड़ा था।

बेंगलुरू में सड़कों की खस्ता हालत से हर कोई परेशान है। लेकिन आम जनता की कोई सुनता कहां है? इससे आहत एक कलाकार ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला। बादल नंजुदस्वामी नाम के इस कलाकार ने सड़क पर झील बना दी और उसमें जलपरी उतार दी।
सड़क पर यह झील कबन पार्क जंक्शन इलाके में एक चौराहे पर बनाई गई है। यहां एक बड़ा गड्ढा देखकर कलाकार ने इसके पानी को आसमान रंग दे दिया। लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने यहां एक जलपरी को बैठे देखा। इसके लिए एक मॉडल की सेवा ली गई थी।
जो भी उस रास्ते से आ रहा था, वो यहां दो मिनट जरूर रूकता। हर किसी की नजर इस कलाकार के प्रोटेस्ट पर पड़ी। हर कोई इस कलाकार के प्रोटेस्ट की तारीफ कर रहा है।
पिछले साल भी कलाकार बादल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था, जब उसने सड़क पर एक मेढ़क के साथ एक मॉडल को बैठा दिया था और आसपास के गड्ढे के पानी को हरे से रंग दी थी।
दरअसल बेंगलुरू में खस्ताहाल सड़कों की वजह से रोजाना दर्जनों हादसे होते हैं। पिछले 10 अक्टूबर को स्कूटी से जा रही एक 21 वर्षीय युवती की गड्ढे से बचने में हुए ऐक्सीडेंट में मौत हो गई थी। ऐसे ही एक हादसे में 54 साल के सरकारी कर्मचारी को अपनी पैर गंवाना पड़ा था।