अगर ब्रेस्ट का साइज छोटा है तो पर्याप्त दूध नहीं बन पाएंगा?

भ्रम रहता है कि अगर ब्रेस्ट का साइज छोटा है तो पर्याप्त दूध नहीं बन पाएंगा। जबकि ब्रेस्टफीडिंग में इसका साइज मैटर नहीं करता है। अगर मां हेल्दी है तो बच्चों को पिलाने के लिए पर्याप्त दूध बनता है।
अक्सर लोग कहते हैं कि मां की तबियत खराब होने पर बच्चे को ब्रेस्टफीड नहीं कराना चाहिए। वहीँ एक्सपर्ट्स के अनुसार मां की तबियत खराब होने पर भी बच्चे की ब्रेस्टफीडिंग बंद नहीं करनी चाहिए। इससे बच्चे की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
मिथ्य है कि पाउडर वाला मिल्क ब्रेस्ट मिल्क से बेहतर होता है। जबकि ये बिल्कुल गलत है। मां का दूध शिशु के लिए कंप्लीट फूड होता है। यह विटामिंस, प्रोटीन और फैट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होता है और बच्चे में आसानी से पच भी जाता है।