जनसेवा केंद्र संचालक को अवैध वसूली पर हिरासत में लिया
एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार को भेजकर केंद्र संचालक को हिरासत में ले लिया। शनिवार को कुछ लोगों द्वारा की गई शिकायत को लेकर एसडीएम कुंवर पंकज ने मामले को संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार महिलाल सिंह को स्योंडारा स्थित उमेश जन सेवा केंद्र पर छापा मारने के निर्देश दिए।
इस दौरान नायब तहसीलदार महिलाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह अपने जनसेवा केंद्र पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूल रहा है और आधार कार्ड मशीन से आधार कार्ड बना रहा है। प्रति आधार कार्ड के नाम पर सो रुपए वसूल रहा है जबकि आधार कार्ड की मशीनें बैंकों और डाकखानों आदि निर्धारित स्थानों पर ही चलाई जा रही है जो अवैध रूप से अपने जनसेवा केंद्र पर चला रहा था। नायब तहसीलदार महिलाल सिंह ने एसडीएम कुंवर पंकज के निर्देशानुसार वहां के लोगों से बयान दर्ज किए कि वह उनके प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवाने के नाम पर कितने रुपए वसूले हैं। इस दौरान ग्राहकों ने निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूलने के बयान दर्ज कराए।
केंद्र संचालक उमेश कुमार को गिरफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। इसके अलावा एसडीएम कुंवर पंकज ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी की जाएगी। इसको लेकर एक टीम का गठन कर दिया है और ऐसे संचालकों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।