चौकीदार के पुत्र की गला रेतकर हत्या
गाजीपुर। घर के बाहर सो रहे युवक की गला काट कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है।वारदात को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष भुड़कुड़ा ने बताया कि स्थानीय थाने में तैनात चौकीदार जखनिया निवासी रामअवतार का 20 वर्षीय पुत्र सत्यम बीती रात घर के बाहर चारपाई पर सोया था।
जिसकी धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या आखिर क्यों की गई? अभी इसका पता नहीं चल सका है, वही पुलिस हत्याकांड की तफ्तीश में जुट गई है।