महागठबंधन में वापसी पर तेज प्रताप बोले- चाचा नीतीश कुमार को हमारे घर में भी एंट्री नहीं मिलेगी

इन दिनों अपनी फिल्म रुद्र के लिए चर्चा में चल रहे तेज प्रताप ने तो यहां तक कह दिया कि वह अपनी मां के घर के बाहर चाचा नीतीश के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगवाएंगे। तेज प्रताप ने कहा, जब नीतीश कुमार को 10 सर्कुलर रोड, पटना स्थित हमारे घर में भी नहीं घुसने दिया जाएगा तो महागठबंधन में उनकी एंट्री कैसे संभव है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन में नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे बंद हो गए हैं।
बता दें कि वर्ष 2017 में एनडीए सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हो गए थे और बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया था। गत 26 जून को तेजस्वी ने कांग्रेस नेताओं के एक धड़े के इस सुझाव को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि नीतीश कुमार बीजेपी से नाता तोड़ लेते हैं तो महागठबंधन में उनकी वापसी हो सकती है।
महागठबंधन में नीतीश के वापसी की अटकलें उस समय लगने लगी थीं जब 17 जून को कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि महागठबंधन तभी फिर से बन सकता है जब जेडीयू चीफ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अपना नाता तोड़ लें। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह के किसी भी दबाव का आरजेडी विरोध करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी कभी भी नीतीश कुमार को स्वीकार नहीं करेगी।